चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय :भगवानपुर प्रखंड के औगान गांव में अवस्थित काली माता की महिमा विशाल है जो भी सच्चे मन से माता के मंदिर में पहुंच कर माता से मन्नत मांगी है माता उसकी मुरादे जरूर पूरी की है जिस कारण से दूर दूर से माता का दर्शन कर ने श्रद्धालु आते हैं।इस संबंध में मां शुभाषणी शक्ति पीठ पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि माता का पूजा अर्चना वैदिक विधि विधान से किया जाता है ।इस काली पूजा के अवसर पर पांच दिवसीय मेला का आयोजन किया जाएगा। 11 नवंबर को कलश सोभा यात्रा माता का जागरण एवं पांच दिवसीय शतचंडी महा यज्ञ बनास के पंडित के द्वारा किया जाएगा। 12 नंबर को निशा पूजा और 12रात्रि से भगवती का दर्शन होगा,13नंबर को संस्कृति कार्यक्रम एवं महा प्रसाद वितरण संध्या 3 बजे से होगा।14नंबर को संस्कृति कार्यक्रम एवं महा प्रसाद वितरण संध्या 3 बजे से होगा।15नंबर को हवन कलश विसर्जन एवम प्रसाद वितरण संध्या 3 बजे से होगा।इस पांच दिवदीय मेला को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष राकेश चौधरी,सचिव राज कुमार ,कोषाध्यक्ष चिंटू चौधरी
सदस्य कुंदन कुमार ,रौशन चौधरी,
पंकज चौधर रजनीश कुमार ,टुनटुन चौधरी मुकेश चौधरी, दीपक चौधरीआदि जुटे हुए हैं।