आम बजट संतुलित और प्रगतिशील :राजेश शुक्ल
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने आज लोक सभा मे पेश 2024-25 के आम बजट को संतुलित और प्रगतिशील बजट बताया है।
श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा के पुर्व प्रदेश प्रवक्ता और प्रदेश भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी है ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की बजट मे महिला, युवा, किसान और गरीब के हितो का खास ख्याल रखा गया है ।
श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा के विधि और कानून विभाग के प्रदेश संयोजक भी है ने 1 करोड़ युवाओ को रोजगार, 2 करोड़ युवाओ को डी बी टी का फायदा, कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल, मोबाइल, चार्जर , टेलीकाम उपकरण, सोना, चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने के प्रस्ताव की सराहना की है।
श्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहद 3 करोड़ अतिरिक्त आवास, उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रूपये का कर्ज, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और आन्ध्र प्रदेश के लिए आधारभूत संरचना बढ़ाने के लिए बिशेष बजट का प्रावधान के प्रस्ताव का भी स्वागत किया है। वही कैंसर की दवाओ पर कस्टम ड्यूटी घटाने को उचित और गरीबो के हित मे बताया है।
श्री शुक्ल ने इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारत की बित्त मंत्री श्री मती निर्मला सीतारमन को जनउपयोगी बजट देश को देने के लिए बधाई दिया है। साथ ही श्री मती रमण को सातवी बार देश का बजट पेश करने पर अपनी शुभकामना दिया है।