चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: खेल को खेल की भावना से खेलनी चाहिए खेल में हार जीत लगी रहती है।उक्त बातें विजेता टीम के बीच शील्ड वितरण करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में रसलपुर पंचायत के मुखिया मुन्ना सहनी ने कहि उन्होंने कहा कि खेल से भाई चारा बनाए रखने और अनुशासन में रह कर खेलने की सीख मिलती है।
मुखिया ने कहा कि आप लोगों ने मुझे इस आयोजन में बुलाया इस के लिए आयोजक टीम को धन्यवाद देते हैं।और सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं ।विदित हो कि तेघड़ा प्रखंड के पकठौल दुर्गा मंदिर स्थित मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पकठौल एवं सिंघौल टीम के बीच खेला गया , निर्धारित 16 ओवर की मैच में 13ओवर में पकठौल की टीम ऑल आउट हो गई।इस प्रकार सिंघौल की टीम विजयी हो गई । मौके पर पकठौल टीम के कप्तान बिट्टू,सिंघौल टीम के किशोर कुमार सहित आयोजक एवं अतिथि मौजूद थे।