गढ़वा जिले मे चल रहा है धर्मान्तरण का खेल।
गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के ओखड़खड़ा मे चल रहा है धर्मानंतरण का गन्दा खेल। आरएसएस और बजरंग दल के आपत्ति पर पुलिस करेगी जाँच।
गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के ओखरगाडा़ पूर्वी पंचायत के गटियरवा गांव का एक व्यक्ति द्वारा प्रलोभन देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने को लेकर चार लोगों के खिलाफ मेराल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। धर्म परिवर्तन करने का मामला प्रकाश में आने पर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद गढ़वा तथा बजरंग दल को दिया। सूचना पर दोनों संगठनों के कार्यकर्ता गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामले की जानकारी ली गई। ग्रामीणों ने बताया कि 31 मई की रात्रि से ही यहां चार पांच लोग आकर ईसाई धर्म में परिवर्तन करने का प्रलोभन एवं दबाव दे रहे हैं। मामले की सत्यता जानने के बाद संगठन के लोगों ने मेराल थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी गई तथा भुक्तभोगी मनरूप उरांव पिता स्वर्गीय नंददेव उरांव के द्वारा चार लोगों के विरुद्ध मेराल थाना में लिखित रूप से नामजद प्राथमिक की दर्ज कराया है।
जिसमें अखिलेश उरांव पिता लाल बिहारी उरांव मानो गांव थाना एवं जिला रोहतास, सोनू मिंज पिता रहमुन उरांव मेराल थाना के गटियरवा गांव निवासी, संदीप टोप्पो एवं पूर्णिमा मिंज को नामजद आरोपी बनाया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने दलबल के साथ गांव में पहुंचकर मामले का तहकीकात किया।
मौके पर मौजूद लोगो को सयम बरतने को कहा। उन्होंने कहा की जिसने भी यह काम किया है उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी।