कलम की सुगंध झारखंड का स्थापना दिवस समारोह गोलमुरी भोजपुरी साहित्य परिषद भवन में संपन्न
“कलम की सुगंध झारखंड” का स्थापना दिवस समारोह दि.30.9.2020को गोलमुरी भोजपुरी साहित्य परिषद भवन में बड़े ही उल्लासपूर्ण से अध्यक्ष आरती श्रीवास्तव विपुला जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि आ.प्रतिभा प्रसाद कुमकुम जी ने दीप प्रज्वलित कर मां शारदे को माल्यार्पण किया एवं अपने अशीर्वचन से मंच और उसके सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना संदेश दिया ।मीरा सिंह हर्षिता ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया ।मंच की उपाध्यक्ष आ.निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी ने बड़ी ही कुशलता पूर्वक मंच संचालन किया ।उपासना सिन्हा नेपुष्प गुच्छे से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि वसंत जमशेदपुर जी का स्वागत किया ।
कार्यक्रम की विशेषता सभी कार्यकारिणी सदस्यों अध्यक्ष आरती श्रीवास्तव विपुला, उपाध्यक्ष निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी, महासचिव वीणा पांडेय भारती,सचिव मनीषा सहाय सुमन, सबिता सिंह हर्षिता एवं किरण कुमारी को अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाना बेहद सुखद पल रहा।इसके उपरांत कलम की सुगंध के सभी सदस्यों को समान पत्र देकर उनकी सक्रियता एवं उपस्थिति को सम्मान दिया गया उनके नाम हैं पद्मा प्रसाद,शोभना वर्मा,मनोज सिंह यशस्वी,उपासना सिन्हा, वीणा कुमारी नंदिनी ,संध्या चौधरी उर्वशी,सुनीता बेदी,सुष्मिता मिश्रा,अनीता निधि,पूनम शर्मा स्नेहिल,माधुरी मिश्रा,स्मृति पांडेय चौबे,रीना सिन्हा,उषा झा,संतोष चौबे,विंध्यवासिनी तिवारी,नीलम पेदीवाल,सुदीप्ता जेठी राउत,सरोज सिंह परमार, रेणु बाला धार,रीना गुप्ता,बसंत जमशेदपुरी,प्रतिभा प्रसाद कुमकुम।अंत में वीणा पांडेय भारती ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।