जमशेदपुर के बाग़बेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के नवनिर्माण कार्य हेतु पम्प हाउस मे नये फ़िल्टर प्लांट का हुआ शिल्यान्यास
जमशेदपुर के बाग़बेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के नवनिर्माण कार्य हेतु पम्प हाउस मे नये फ़िल्टर प्लांट का शिल्यान्यास शनिवार कों संपन्न हुआ, मंत्री बन्ना गुप्ता यहाँ मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए.
इस दौरान पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार, जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो भी उपस्थित रहे, बता दें इस फ़िल्टर प्लांट के बन जाने से बाग़बेड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासियों कों शुद्ध पेयजल मिलना प्रारम्भ हो जायेगा, लगभग दो करोड़ के लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है, मौजूद तमाम अतिथियों ने योजना का शिल्यान्यास किया साथ ही कहा की आगे भी जनता के हित मे लगातार इस तरह के योजनाओं कों धरातल पर उतारा जायेगा.
ज्ञात होगी इस समस्या से निजात पाने के लिए बहुत दिनों से सभी जनप्रतिनिधि लगे हुए थे खास करके उप मुखिया सुनील गुप्ता काफी दूर धूप कर रहे थे पंप हाउस के निर्माण से क्षेत्र की समस्याओं का होगा समाधान