जमशेदपुर में मुस्लिम समाज के लिए रमजान के पहला जुम्मा की नमाज मैं लोगों का जनसैलाब मस्जिदों में उमड़ा जहां लोग रोजे की हालत में खुदा से अपने गुनाहों की माफी मांगते नजर आ रहे थे.
मुस्लिम समाज के लिए सभी महीनों से अव्वल माहे रमजान का महीना मानव बरकत का महीना आ गया है। जिस में एक माह तक मुस्लिम समाज के लोग रोजे की हालत में अपने खुदा के इबादत कर गुनाहों की माफी के अलावा अच्छी जिंदगी की फरियाद करते हैं। इसी के तहत रमजान के पहला जुम्मा मैं जमशेदपुर के सभी मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था कड़कड़ाती धूप में लोग रोजे की हालत में जुम्मे की नमाज अदा करते नजर आ रहे थे
रमजान के महीने में लोग इबादत के साथ-साथ रोजे की हालत में अपना वक्त बिताते हैं। इस साल 24 मार्च से शुरू हुआ रमजान जो महीने भर तक चलेगा जिस में मुस्लिम समाज के लोग अपनी हैसियत के मुताबिक खानपान और इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं।