मुकेश कुमार की रिपोर्ट
बरौनी , बेगूसराय :अधिवक्ता गिरीश कुमार सिन्हा ने बरौनी थाना में ट्रक के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से 26 जून की देर शाम सड़क हादसे में उसके साले रणधीर कुमार की मौत हो गई थी जबकि अल्टो कार पर सवार उनके पुत्र अक्षित राज ,दिक्षित राज ,तथा पत्नी ममता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे दोनो जख्मी का इलाज बेगूसराय के अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है। अधिवक्ता के द्वारा बरौनी थाना में दिए आवेदन में कहा गया है कि उनका लड़का अक्षित राज बछवारा थाना के चिरंजीवी पुर से बेगूसराय अपने मामा रणधीर कुमार मां तथा छोटे भाई के साथ अल्टो कार से आ रहा था बरौनी थाना क्षेत्र के जीरोमाइल ओवरब्रिज के निकट ट्रक चालक की लापरवाही से अल्टो कार को ठोकर मार दिया जिससे यह यह घटना हुई। इधर बरौनी थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच सुरू कर दी ।विदित हो कि रणधीर कुमार भगवानपुर प्रखंड में आपूर्ति विभाग के कार्यालय में कार्यपालक सहायक के पद पर कार्यरत थे।