नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना से योग्य छात्र/छात्रा उक्त योजना से किसी भी हालत में ना छूटे संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे:-उपायुक्त
*∆ वर्ग 8 एवं 9 में अध्ययनरत जामताड़ा जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अल्पसंख्यक/ पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न*
आज दिनांक 11 मार्च 2022 को कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में वर्ग 8 तथा वित्तीय वर्ष 2021 22 में वर्ग 9 में अध्ययनरत जामताड़ा जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अल्पसंख्यक/ पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक की गई।
बैठक में द्वारा उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि योग्य छात्र/छात्रा उक्त योजना से किसी भी हालत में ना छूटे संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
*साईकिल वितरण योजना के लाभुक छात्र/ छात्रा की अर्हता निम्न प्रकार से हैं:-*
1. झारखंड राज्य अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालयों में वर्ग 8 में अध्ययनरत हो
2. छात्रा अथवा छात्रा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय का हो
3. आवेदक द्वारा स्वयं का आवेदन पत्र विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन सह घोषणा पत्र दिया जाएगा
4. अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लाभुक व छात्र छात्राओं को अपने आवेदन के साथ सक्षम स्तर से ऑनलाइन निर्गत जाति प्रमाण पत्र तथा अल्पसंख्यक समुदाय के लाभुक छात्र को उक्त समुदाय का होने संबंधी सब घोषणापत्र विहित प्रपत्र में सलंग्न करना होगा
5. लाभुक छात्र/ छात्रा को आवेदन के साथ अपना आधार कार्ड की छाया प्रति सलंगन करना होगा
उपायुक्त द्वारा कहा गया की संबंधित विद्यालय का प्रधानाध्यापक जल्द से जल्द योग्य छात्र अथवा छात्रा के आवेदन विभागीय संकल्प के अनुरूप जांच कर आवेदन को सत्यापित करेंगे तथा योग्य छात्र एवं छात्राओं की सूची तैयार कर उस पर कंडिका दो एवं तीन विषयक प्रमाण पत्र अंकित करते हुए सूची को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को प्रेषित करेंगे। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अपने प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों से प्राप्त सूची को अपने स्तर से जांच एवं सत्यापित कर प्रखंड स्तरीय संबंधित प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे कल्याण पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा सत्यापित की गई है समिति के समक्ष रखेंगे।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अध्यक्ष, प्रखंड स्तरीय साईकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति को निदेशित किया गया हैं की अवशेष छात्र छात्राओं का आवेदन पत्र के साथ आवश्यक कागजातों को प्राप्त कर समेकित जनजाति विकास अभिकरण, जामताड़ा कार्यालय को दिनांक 20 मार्च 2022 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया की साइकिल योजना के तहत अवशेष छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण नहीं रहने के कारण लाभ नहीं मिल सका है अतः प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द सभी का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक ITDA श्री अभिषेक श्रीवास्तव, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभय शंकर, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत सहित अन्य उपस्थित थे।