चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय: राष्ट्र संवाद न्यूज में “भीषण गर्मी में भी इंडिया मार्का चापाकल खराब रहने से परेशानी “नामक शीर्षक से खबर को प्रकाशित किया था जिसका असर मंगलवार को देखने को मिला दरअसल प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड व अंचल कार्यालय के सामने इंडिया मार्का चापाकल एक सप्ताह से खराब पड़ा हुआ था। जिससे आम लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ नवनीत नमन ने पीएचईडी विभाग के जेई से बात कर उक्त चपाकल को ठीक करवाने की बात कही थी वही राष्ट्र संवाद की टीम ने इस परेशानी को देखते हुए पीएचईडी विभाग के एचक्यूटिव से बात कर इस समस्या की जानकारी दी थी। समस्या को देखते हुए पीएचईडी विभाग के एचक्यूटिव इंजीनियर आलोक कुमार ने मंगलवार को चापाकल मिस्त्री को भेजकर प्रखंड मुख्यालय के सामने खराब पड़े चालक को ठीक करवा दिया जिससे लोगों की समस्या दूर हो गई।