गया :माननीय उच्च न्यायालय पटना के निर्देशानुसार शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय गया परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक के नेतृत्व में सभी न्यायिक पदाधिकारियों और न्यायालय कर्मचारियों ने योगा टीचर डॉक्टर चंद्रशेखर एवं सिद्धार्थ गौरव की टीम के देखरेख में योग शिविर में भाग लिया। जिला जज ने बताया कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है। योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखता है। इसलिये सभी लोगों को योग को जीवन मे अंगीकार करने की आवश्यकता है।।10 वें योग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में सचिव आशिष कुमार अग्निहोत्री के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारीगण भी मौजूद थें।