बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित विस्कोमान भवन में सोमवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा ने धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन फीता काट कर किया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पैक्स अध्यक्षों व व्यापार मंडल अध्यक्ष से कहा कि किसानों का घोषित समर्थन मूल्य पर ज्यादा से ज्यादा धान की खरीदारी करें. साथ ही किसान भाइयों से निवेदन करते हुए कहा कि मानक के अनुसार धान दें. जिसमें ए ग्रेड धान का मूल्य 1960 रुपये प्रति क्विंटल एवं साधारण धान का मूल्य 1940 रुपये प्रति क्विंटल है. साथ ही रैयत श्रेणी के किसान से अधिकतम 250 क्विंटल एवं गैर रैयत श्रेणी के किसानों से 100 क्विंटल धान क्रय किया जाएगा. उदघाटन के क्रम में दो किसान संतोष महतों एवं मनोज यादव से धान की खरीदारी की गई. जिसमें संतोष महतों से 21 क्विंटल एवं मनोज यादव से 20 क्विंटल धान खरीद की गई. मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी महेंद्र पासवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजय कृष्ण झा, पैक्स अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, रामनरेश राय, गौरीशंकर राय, राजीव कुमार राय अन्य पैक्स अध्यक्ष के साथ क्षेत्र के किसान मौजूद थे.