23 मार्च केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है, जिले की उपायुक्त और एसएसपी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया
-केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को जमशेदपुर स्थित पारडीह काली मंदिर से बालीगुमा तक बनने एलिवेटेड डबल कॉरिडोर का बिष्टुपुर गोपाल मैदान से ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री करीब साढ़े दस किलोमीटर लंबे एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर (फ्लाइओवर) के शिलान्यास के अलावा शहरबेड़ा से महुलिया फोरलेन का उद्घाटन भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आगमन को लेकर जमशेदपुर के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।