आगामी 1 जनवरी 2023 को होने वाले खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा
आगामी एक जनवरी 2023 को होने वाले खरसावां शहीद दिवस की तैयारी का जायजा लेने आज जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दोराईबुरु , अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल से रंजीत लोहरा, डीएसपी हेड क्वार्टर श्री चंदन कुमार वत्स, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां के साथ अन्य विभागीय पदाधिकारियों के साथ शाहिद पार्क खरसावां पहुँचे।
निरिक्षण क्रम मे आगामी एक जनवरी को राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के संभावित आगमन कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल, पार्क परिसर एवं पार्किंग इत्यादि का निरिक्षण कर शहीद पार्क में किये जा रहे साफ सफाई,
रंग- रोगन व पौधारोपण कार्य के प्रगति लाने, शौचालय की साफ सफाई एवं आम जनों के सहूलियत को लेकर आवश्यक साइनेज बोर्ड लगाने समेत कई निदेश दिए। हाई स्कूल खरसावां परिसर में बनाए जा रहे हेलीपैड स्थल के निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने स्पोर्ट्स परिसर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से वार्ता कर उनके कुशलक्षेम जाना। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को खिलाड़ियों के आवासीय परिसर की साफ सफाई कराने एवं शौचालय को और सुदृढ़ करने के निदेश दिए।
बताते चलें कि शहीद पार्क में श्रद्धांजलि देने के लिये पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो तथा व्यवस्तग शहीदों को अच्छी तरह से श्रद्धांजलि दे सकें साथ ही यातायात परिचालन को लेकर समिति सदस्यों के सर्व सहमति से एंट्री एवं एग्जिट गेट में बदलाव करने, माईकिंग की व्यवस्था करने एवं आवागमन हेतु अलग अलग ब्रीकेटिंग लगाने के निर्देश दिए गए।