मुख्यमंत्री के जामताड़ा भ्रमण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने जिले के पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक
निजाम खान
जामताड़ा: शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में 11 जूलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जामताड़ा आगमन को लेकर जिला अंतर्गत सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत किया गया।बैठक में उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री के जामताड़ा भ्रमण कार्यक्रम को लेकर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विमर्श किया एवं अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।बैठक में उपायुक्त द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा किए जाने वाले परिसंपत्ति वितरण, विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सिविल सर्जन को चिकित्सा, मेडिकल कैंप, एम्बूलेंस की व्यवस्था व अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन की व्यवस्था के साथ अग्निशामक दल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।वहीं उपायुक्त द्वारा जिले अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अभिषेक श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीए जावेद अनवर इदरीसी, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रधान माझी, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, जिला संख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी,कार्यपालक दंडाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी,जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।