संतोष राउत की रिपोर्ट
मोतिहारी,बिहार :सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क व पुलिया का निर्माण कर रही है, पताही प्रखंड क्षेत्र गोनाही गांव के पास 1 करोड़ 80 लाख 24 हजार 706 रुपये की लागत से बना पुल के संपर्क पथ व पुलिया बारिश की पहली फुहार व बाढ़ के पानी से टूट गया। जिसके वजह से आवागमन पूरी तरफ से ठप है। बडी वाहनों का परिचालन उक्त गांव से बंद पड़ा है। बागमती नदी के नाले पर बने पुलिया के दोनों छोर पर जो संपर्क पथ बनाया गया है। वह पहले ही बारिश में अधिकांश जगहों पर धंस गया है। तथा बड़ी बड़ी दरारें हो गई है। जिसके कारण किसी भी समय दुर्घटना घट सकती है। अभी भी वहां से गुजरने वाली गाड़ियों के ड्राइवर डरे सहमे अपने वाहनों को नीचे उतारते या ऊपर चढ़ाते हैं। उन लोगों ने कहा कि गांव में बीमार व्यक्तियों को इलाज कराने ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि बड़ी वाहन इस पथ से नहीं गुजर रही है। बता दें कि गोनाही से सुगापिपर तक जाने वाली सड़क की लंबाई 1900 मीटर लंबे पुलिया व सड़क निर्माण में 1 करोड़ 80 लाख 24 हजार 706 रुपये खर्च हुआ है। पांच वर्ष तक रखाव के लिए 21 लाख 38 हजार 238 रुपये की राशि है। इस संबंध में पकड़ीदयाल के कार्यपालक अभियंता मनोज तिवारी ने बताया कि उक्त सड़क व पुलिया की जांच की जाएगी। उसके बाद दोषी पाने पर संवेदक के विरोध करवाई किया जाएगा।