सोहिलवाड़ा बांध पर सीओ पहुंच लिया जायजा पानी का दबाव बढ़ने से चिंतित हैं सोहिलवाड़ा के ग्रामीण
भारी बारीस होने से मकान गीरा,एक मवेशी की दब कर मौत
आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक ( बेगूसराय)
प्रखंड क्षेत्र के सोहिलवाड़ा गांव स्थित बांध पर पानी का दबाव बढ़ने से ग्रामीणों में भय व्याप्त। सीमावर्ती जिला समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दमोदरपुर संकरी चौर में बारिश होने के बाद पानी लगातार बढ़ने से चिंतित किसान अपनी फसल को बचाने को लेकर सोहिलवाड़ा बांध को काटने के लिए एकबार फिर रात दिन लगे हुए हैं । सोहिलवाड़ा बांध पर दबाव बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। लोगों में यह भी डर है कि अगर पानी का दबाव बढ़ा तो 2007 की तरह कहीं बांध न काट दिया था और 2008 में विधानसभा में मामला उठाया गया था और पानी के दबाव से बचाने को लेकर विधानसभा कमिटी ने निरिक्षण कर विभूतिपुर के सभी चौरों से जलनिकासी के नहर बनाते हुए बैंती नदी में पानी गिराने की बात कहा गया था। लेकिन वह योजना धरातल पर नहीं हो सका जिसके कारण पानी बढ़ने से चौर में लगे फसल डूबने की आशंकाओं को लेकर किसान डरे रहते हैं वही सोहिलवाड़ा के किसान भी सहमे है कहीं बांध कटा तो सैकड़ों एकड़ का फसल डूब जायेगा । ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में दोनों जिला के डीएम बांध पर पहुंच कर निदान निकालने का प्रयास किया था लेकिन नहीं हो सका। सीओ ममता बांध पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया और थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह को बांध पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है । थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बांध पर चौकिदारो को सुरक्षा की दृष्टि से नियुक्त कर दिया है । कांग्रेस नेता शिवप्रकाश गरीब दास ने बांध पर पहुंच कर तेघड़ा एसडीओ को जानकारी दिया है और लोगों को भी सचेत रहने की बात कही है । पूर्व प्रमुख शेष भूषण दत्त झा ने जिलाधिकारी से बांध पर समुचित व्यवस्था कराये जाने की मांग किया है।
भारी बारीस होने से मकान गीरा,एक मवेशी की दब कर मौत
आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक,बेगूसराय : तेज हवा के साथ लगातार बारीस होने से प्रखंड के समसा-02पंचायत के वार्ड संख्या 3 स्थित मकदमपुर गांव में रामकिशोर चौधरी,विजय चौधरी का अचानक ईट-खपरैल का घर गीर जाने से एक दूधवती गाय की मलबा में दब जाने से धटना स्थल पर ही मौत हो गया.उसी मलवा के चपेट में आने से एक एक जख्मी हो गये.उक्त धटना की सूचना मिलते ही समसा-2पंचायत के मुखिया ईजहार अंसारी,समाजसेवी महबूब अंसारी अन्य ने धटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित किसान को संत्वना दिलाया एवं मवेशी की मौत पर गहरी शोक संवेदना ब्यक्त किया हैं.दुसरी तरफ उक्त धटना स्थल पर पदाधिकारियों को नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों के बीच काफी आक्रोश ब्याप्त हैं.