चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय: रसलपुर पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान के तहद कचरा प्रबंधन कर्मियों का चार माह बाद मुखिया मुन्ना सहनी ,पंचायत सचिव मंटूस कुमार ने सभी स्वच्छता कर्मियों का दो माह का मानदेय का भुगतान कर दिया।जिससे स्वच्छता कर्मियों में खुशी देखा जा रहा है।दो माह के मानदेय के भुगतान पर खुश होकर कर्मियों ने मुखिया मुन्ना सहनी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुखिया ने सभी कर्मियों को सुखा व गिला कचरा के घर घर उठाव के बारे में जानकारी दी।