कृष्ण कुमार संजय की रिपोट
समस्तीपुर :जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के कोल्हुआघाट में बस के कंटेक्टर एवं चालक साथ मारपीट करना पड़ मंहगा।इस मामले में सिंघिया के अरविंद पासवान ने थाने में लिखित शिकायत किया कि आज ही सुबह साढ़े छः बजे में जब पवन रथ बस लेकर कोल्हुआ घाट पहुंचा तो गिरधारी यादव ने यात्री को बैठाने के लिये100रु0रंगदारी मांग किया नही देने पर गिरधारी यादव इसके पुत्र दिलवर यादव तथा अभिषेक कुमार ने मारपीट कर जाति सूचक शब्द बोलकर गाली गलौज किया और जेब मे रखे 4हजार रु0 भी छीन लिया जब चालक गौरी यादव बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट किया है।थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने इस संदर्भ में बताये की दी गई आवेदन पर केश दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है ।