जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों/नगर निकायों के विभिन्न पंचायतों/वार्डो में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
कुंडहित प्रखंड के नगरी पंचायत में आयोजित शिविर का शुभारंभ माननीय अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा श्री रवींद्रनाथ महतो ने किया।
अधिक से अधिक लाभुकों को योजनाओं का लाभ लेने माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने किया अपील
विभिन्न विभागों/कार्यालयों के द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम लोगों को दी गई योजनाओं की जानकारी
लोगों की समस्याओं का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल में बेसिक स्वास्थ्य जांच सहित कोविड टीकाकरण किया गया।
शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में लिया हिस्सा
आज दिनांक 13.10.2022 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों के विभिन्न वार्डो में सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रथम चरण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दूसरे दिन आज जिला अंतर्गत जामताड़ा प्रखंड के सुपायडीह, नारायणपुर प्रखंड के चम्पापुर, करमाटांड़ प्रखंड के कुरुवा, नाला प्रखंड के बड़ारामपुर, कुंडहित प्रखंड के नगरी एवं फतेहपुर प्रखंड के चापुड़िया सहित नगर पंचायत जामताड़ा के वार्ड 2 एवं नगर परिषद मिहिजाम के वार्ड 2 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कुंडहित प्रखंड के नगरी में माननीय अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा श्री रवींद्रनाथ महतो के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के द्वारा समाज के अंतिम पंक्ति तक वंचित सभी लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से सभी पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं एवं दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।
*विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल*
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों/कार्यालयों के 20 स्टॉल लगाए गए। जिसमें कृषि, पशुपालन, विद्युत, निर्वाचन, कल्याण, वन एवं पर्यावरण, जेएसएलपीएस, पंचायत सचिव, मुखिया, प्रखंड पंचायती राज, ई श्रम नियोजन, आधार पंजीयन एवं करेक्शन, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, पेयजल एवं स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा (सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण एवं राशन वितरण संबंधित) एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया गया। जिसमें स्टॉल में लाभुकों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ उनका आवेदन प्राप्त किया गया। प्राप्त आवेदन के निष्पादन हेतु संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी के द्वारा नियमनुसार बहुत सारे समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया।
*पंचायतों/वार्डों में जाकर अधिकारी लोगों की समस्याओं का कर रहे निष्पादन*
करमाटांड़ प्रखंड के कुरुवा में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी आदि के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं शिविर में आमलोगों की विभिन्न समस्याओं का नियमानुसार समाधान किया गया।
नाला प्रखंड के बड़ारामपुर पंचायत में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जामताड़ा प्रखंड के सुपायडीह में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने शुभारंभ किया।
फतेहपुर प्रखंड के चापुड़िया में वरीय पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने शुभारंभ किया।
नारायणपुर प्रखंड के चम्पापुर में वरीय पदाधिकारी निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने शुभारंभ किया। वहीं नगर पंचायत जामताड़ा के वार्ड 1 एवं नगर परिषद मिहिजाम के वार्ड 1 में कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आयोजित कार्यक्रम मे संबंधित सभी कार्यक्रम स्थल पर जिले के वरीय पदाधिकारी के द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान अपने पर्यवेक्षण में आमलोगों की कठिनाइयों एवं समस्याओं को दूर किया गया।
इस मौके पर योग्य लाभुकों नियमानुसार विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करते हुए उन्हें स्वीकृति पत्र दिया गया साथ इस मौके पर मनरेगा किट, पेंशन स्वीकृति, हरा राशन कार्ड स्वीकृति, विभिन्न प्रमाण पत्र, फूलो झानो अभियान, केसीसी, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पशुधन योजना सहित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से न सिर्फ अवगत कराया बल्कि लाभान्वित भी किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी स्टॉल के माध्यम से बेसिक स्वास्थ्य जांच, आवश्यक दवाओं का वितरण एवं कोविड टीकाकरण से छूटे हुए योग्य लाभुकों को टीका गया गया।