जिला वॉलीबॉल संघ पाकुड़ के द्वारा सत्य अहिंसा शांति एवं स्वच्छता के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान के प्रनेता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती रेलवे मैदान पाकुड़ में संघ के सह सचिव अंकित गोस्वामी के नेतृत्व में मनाया गया मौके पर संघ के सचिव हिसाबी राय उपाध्यक्ष संजय कुमार ओझा,लाल्टू भौमिक, विजय कुमार राय मौजूद थे।उक्त अवसर पर वॉलीबॉल खिलाड़ियों के द्वारा महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। तदोपरांत उपस्थित अतिथियों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन हम भारत वासियों के लिए महत्वपूर्ण है।अपने अद्भुत नेतृत्व दृढ़ इच्छाशक्ति और अदम्य साहस से भारत को विश्व भर में स्वाभिमान और वीरता का प्रतीक बनाने वाले देश के दो सच्चे सपूतों का जन्म दिवस है इस अवसर पर दोनों महापुरुषों को शत-शत नमन है।आज अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।सत्य और अहिंसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंग। इसके उपरांत अतिथियों सहित वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने रेलवे मैदान एवं आसपास के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए सफाई किया। कार्यक्रम में उजय राय,अजीत कुमार घुटरा,ओम प्रकाश नाथ,अमन भगत, अभिषेक कुमार,मनीष कुमार,ओम चौरसिया,करण राय,अंशु कुमार साव,ओम भगत,गोविन्द राय,आयुष सिंह,अंकित शर्मा,कुशल टेवङीबाल, अभिनव किसले,निर्भय सिंह,नीतीश कुमार,पवन कुमार रविदास,रोहित साहा, तौफीक राज,रोहित सिंह,राहुल मंडल इत्यादि मौजूद थे।