थाईलैंड की उभरती हुई पॉप सिंगर पिंग चायडा का 20 वर्ष की उम्र में 8 दिसंबर(रविवार) को निधन हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौत मसाज थेरेपी के दौरान आई जटिलताओं के कारण हुई. पिंग चायडा ने गर्दन और कंधे के दर्द से राहत पाने के लिए मसाज थेरेपी कराई थी, जो अपनी सुरीली आवाज और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए जानी जाती थीं. सूत्रों के अनुसार, मसाज के कुछ ही समय बाद उन्हें गंभीर जटिलताओं का सामना करना पड़ा. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके.
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर्स का मानना है कि मसाज थेरेपी के दौरान किसी नस या मांसपेशी पर अत्यधिक दबाव पड़ने के कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई होगी. हालांकि, विस्तृत मेडिकल जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है.
पिंग चायडा ने अपनी गायकी और कला से कम समय में ही बड़ी पहचान बनाई थी. उनके निधन की खबर से प्रशंसकों और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस और साथी कलाकार उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. थाईलैंड में मसाज थेरेपी एक आम और पारंपरिक चिकित्सा पद्धति मानी जाती है, लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने इस प्रक्रिया की संभावित जटिलताओं को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.