चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय:तेयाय ओपी की पुलिस ने सोलर लाइट के बैट्री का चोरी कर उक्त बैट्री को बेचते रंगे हाथ चोरों को पकड़े में सफलता प्राप्त की है ।इस संबंध में ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने बताया कि तेयाय ओपी क्षेत्र के लखनपुर गांव में सोलर लाइट की चोरी चोरों ने कर ली थी इस मामले में तेयाय ओपी में कांड संख्या 207/23दर्ज कर जांच शुरू की गई इसी क्रम में ग्रामीणों के सहियोग से बैट्री चोरी मामले में संलिप्त लखनपुर निवासी राजेंद्र राम के पुत्र राजकुमार राम,महेंद्र मालाकार के पुत्र मुन्ना कुमार,किशुन ठाकुर के पुत्र परमानंद कुमार को ए एस आई प्रमोद कुमार ने गिरफ्तार कर लिया एवं सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।