टेल्को शांति समिति एवं दुर्गा पूजा कमेटी की संयुक्त बैठक साबूज कल्याण संघ सभागार में संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर :टेल्को शांति समिति एवं दुर्गा पूजा कमेटी की संयुक्त बैठक साबूज कल्याण संघ सभागार में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता टेल्को थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्री शैलेंद्र कुमार ने की । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वरीय नगर पुलिस उपाधीक्षक श्री उपस्थित थे ।आसन्न दुर्गा पूजा को शांति ,सद्भाव, सहिष्णुता, समर्पण एवं उल्लास पूर्वक संपन्न कराने हेतु प्रशासनिक पहल तथा शांति समिति के सदस्यों की सहभागिता पर मंथन किया गया। पूरे क्षेत्र में निर्बाध,बिजली ,पानी और सफाई के साथ सुरक्षा को कारगर रूप देने हेतु जिसमे टाटा मोटर्स कंपनी के एमपी सिंह, पी सिंह एवं तारकंपनी के मिथिलेश सिंह एवं श्रीकांत सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ जिनकी उपस्थिति रही पर विचार विमर्श किया गया तथा प्रशासन की ओर से उन्हें इसे सुचारू रूप करवाई का निर्देश दिया गया ।
पुलिस उपाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि प्रशासनिक गाईड लाइन के अनुरूप व्यवस्था बनाना और उसे पालन करने उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी जिसे जन हित में कठोरता पूर्व पालन करना होगा।
बैठक का संचालन वरिष्ठ केंद्रीय शांति समिति सदस्य नंदलाल सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी शैलेंद्र कुमार किया।
बैठक में विशेष रूप से पूर्व महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कल्याणी शरण भी उपस्थित थी।बैठक को ओम प्रकाश उपाध्याय ,चंद्रभान सिंह, डीडी त्रिपाठी ,पीके दास, रियाजुद्दीन खान ,इम्तियाज़ अहमद ,संजीव रंजन, अनूप कुमार सिंह ,मनोज कुमार सिंह ,पप्पू मिश्रा, प्रमोद तिवारी, वीरेंद्र उपाध्याय, विनीत जायसवाल ने संबोधित किया जबकि पूजा समिति की ओर से अजय कुमार सिंह, आजाद तिवारी ,संजय तिवारी ,बलराम रजक, अजय सिंह, सुशील कुमार ,संजीव मैथी, सौरभ घोष, अमित घोष, वीरेंद्र उपाध्याय आदि ने अपने विचार रखें ।बैठक प्रमुख रूप से रोहित कुमार रितेश शरण, उपेंद्र, तिवारी लैला तिवारी ,आलम ताज आदि उपस्थित थे।