टेल्को थाना प्रभारी की कार्यसंस्कृति के विरुद्ध भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा, 10 अक्टूबर से आमरण अनशन का ऐलान
विदेश में रह रहे व्यक्ति, जुवेनाइल बच्चों पर टेल्को थाना प्रभारी ने किया दं.प्र.सं. के 107 की कार्यवाई, भाजपा जिला प्रवक्ता ने जताया विरोध
10 अक्टूबर से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन का निर्णय
अनुमति के लिए डीसी, एसएसपी और एसडीओ को लिखा पत्र।
टेल्को थाना प्रभारी अखिलेश मंडल की कार्यसंस्कृतियों को जनविरोधी एवं तानाशाह बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने उनके ख़िलाफ़ विरोध जताते हुए आंदोलन का ऐलान कर दिया है। मंगलवार देर रात से ही थाना प्रभारी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अंकित आनंद ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार सुबह आमरण-अनशन का निर्णय करते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता ने थाना प्रभारी अखिलेश मंडल के निलंबन की माँग रखी। आरोप लगाया कि महिलाओं के लिए थाना असुरक्षित है। फ़रियाद लेकर पहुँचने वाली महिलाओं पर चारित्रिक लांछन लगाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त टेल्को थाना प्रभारी के कार्यपद्धति पर भी खासा असंतोष है। दंड संहिता के तहत जुवेनाइल बच्चों और विदेश में नौकरी कर रहे लोगों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 की कार्यवाई कर दी जाती है। सीधा आरोप लगाया गया कि भाजपा शासन को बदनाम करने की मंशा से टेल्को थाना प्रभारी द्वारा षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। भला जुवेनाइल बच्चें और विदेश में मौजूद लोग कैसे शांति भंग कर सकते हैं। भाजपा जिला प्रवक्ता ने कहा कि जानबूझकर शांति समिति के सदस्यों के इशारों पर भाजपाई अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। विदित हो कि दस दिन पूर्व ही भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने टेल्को थाना प्रभारी पर कांग्रेसियों के तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए थाना स्तरीय एवं केंद्रीय शांति समितियों को भंग करने की माँग उठाई थी। थाना प्रभारी पर भाजपा समर्थकों और गौरक्षकों पर झूठे मुकद्दमें दर्ज़ कर उन्हें प्रताड़ित करने के अलावे लगभग एक दर्जन से भी ज़्यादा आरोप हैं। बुधवार शाम प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अंकित आनंद ने संबंधित जानकारियां देते हुए कहा कि 10 अक्टूबर को जिला समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे। इसके लिए ज़िले के उपायुक्त, एसएसपी और अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमति के लिए पत्राचार किया गया है। कहा कि टेल्को थाना प्रभारी के निलंबन होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। थाना प्रभारी की कार्यसंस्कृति के ख़िलाफ़ अंकित समय समय पर विरोध जताते रहे हैं। एकबार फ़िर सोशल मीडिया पर इस अभियान को तेज़ कर दिया गया है। टेल्को थाना के विरुद्ध उक्त मुहिम में सोशल मीडिया पर लोग समर्थन देते हुए थाना प्रभारी की कार्यसंस्कृति पर विरोध में जमकर कमेंट कर रहे हैं।