टाटा मोटर्स के महामंत्री के जन्मदिन के अवसर पे यूथ इंटक के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य धीरज प्रताप सिंह ने यूनियन के पदाधिकारियो और भारी संख्या में समर्थको के साथ माला गुलदस्ता और केक कटिंग कर के भव्य जन्मदिन मनाया।।
इस अवसर पे महामंत्री ने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए धीरज प्रताप सिंह को विशेष रूप से धन्यवाद दिया और भविष्य में यूनियन को और मजबूत बनाने का भरोसा दिलाया।।
मौके पे विशेष रूप से यूनियन के कार्यकारी अध्यक्छ अनिल शर्मा ,सहायक सचिव अमित कुमार सिंह, सोनू सिंह,अमित सिंह ,सुबोध कुमार,के.के.शर्मा,अरविन्द,अभय प्रताप,मोनू,अरविंद पांडेय और भारी मात्रा में समर्थक मौजूद थे।।
Previous Articleजमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय आज कोमलिका बारी एवं उनकी कोच पूर्णिमा महतो के आवास जाकर उन्हें बधाई दी
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद