तेजस्वी यादव बिहार की जनता को बड़े-बड़े वादों से मूर्ख बनाना बंद करें: भाजपा
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर बिहार के लोगों को झूठे और अव्यावहारिक वादों से गुमराह करने का आरोप लगाया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तेजस्वी द्वारा हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा “क्रूर मज़ाक” है, क्योंकि इसके लिए बिहार के मौजूदा बजट से करीब 10 गुना अधिक यानी लगभग 29 लाख करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी।
त्रिवेदी ने कहा — “तेजस्वी यादव, बुद्ध की धरती के लोगों को बुद्धू बनाना बंद करें।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब तेजस्वी कहते हैं कि “10 लाख से 20 लाख लोगों को नौकरी देंगे”, तो इसका मतलब यह निकलता है कि “10 लाख से 20 लाख रुपये में नौकरी दी जाएगी।”
भाजपा प्रवक्ता ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “नई प्रयोगात्मक राजनीति” की कोई गुंजाइश नहीं है, क्योंकि दिल्ली की जनता पहले ही ऐसे प्रयोगों से त्रस्त हो चुकी है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे “महागठबंधन की चाल” में न फंसें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे “जांचे-परखे नेतृत्व” पर भरोसा जताएं।
त्रिवेदी ने महिलाओं और युवाओं के लिए राजग सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया और कहा कि बिहार के लोग इस बार भी राजग को जनादेश देंगे।


