आधी रात से किशोरी लापता , अपहरण का मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र से एक किशोरी के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, उलीडीह थाना अंतर्गत कालिंदी बस्ती निवासी एक किशोरी बीती रात से लापता है। परिजनों ने आशंका जताई है कि किशोरी का अपहरण कर लिया गया है। इस संबंध में किशोरी की मां ने स्थानीय थाना में राजा पांडेय नामक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
परिजनों का कहना है कि उन्हें राजा पांडेय के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि राजा पांडेय अक्सर बेटी से मोबाइल फोन पर बातचीत करता था। जब बेटी अचानक लापता हुई, तो उसकी मां ने बेटी का मोबाइल खंगाला, जिसमें एक संदिग्ध नंबर मिला। इसी नंबर से आरोपी ने किशोरी से संपर्क किया और उसे घर से बाहर बुलाया। इसके बाद से किशोरी का कोई पता नहीं चल रहा है।
पुलिस ने किशोरी की मां के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी राजा पांडेय के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया गया है। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है, ताकि जल्द से जल्द उसे पकड़ कर किशोरी को सुरक्षित बरामद किया जा सके।
इसके अलावा, पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस घटना की कड़ियों को जोड़ने और आरोपी के बारे में सुराग पाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं, किशोरी के परिजन सदमे में हैं और उसकी सुरक्षित वापसी के लिए लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।