अरका जैन यूनिवर्सिटी: ऑप्टोमेट्री विभाग ने मनाया अल्प दृष्टि जागरूकता माह।
अरका जैन यूनिवर्सिटी के ऑप्टोमेट्री विभाग के छात्रों ने मनाया अल्प दृष्टि जागरूकता माह।
अल्प दृष्टि एक दृष्टि समस्या है जो दैनिक गतिविधियों को करना कठिन बना देती है। इसे चश्मे, कॉन्टैक्ट लेंस, या दवा या सर्जरी जैसे अन्य मानक उपचारों से ठीक नहीं किया जा सकता है। लेकिन उचित पुनर्वास और सहायक उपकरणों के साथ, कम दृष्टि वाला रोगी अपने दैनिक जीवन की गतिविधियों को अंजाम दे सकता है। फरवरी को अल्प दृष्टि जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है।
जमशेदपुर नेत्र अस्पताल के ऑप्टोमेट्री विभाग की प्रमुख सुश्री गंगोत्री राय चौधरी सेनगुप्ता ने इस पर अधिक प्रकाश डालने और आम जनता के बीच कम दृष्टि के बारे में जागरूकता पैदा करने के बारे में बताया।
कुलपति प्रो एसएस रज़ी और स्कूल ऑफ़ हेल्थ एंड अलाइड साइंस के डीन डॉ ज्योतिर्मय साहू ने छात्रों का हौंसला बढ़ाया।
मौके का पूर्ण संचालन ऑप्टोमेट्री संकाय के प्रोग्राम कोर्डिनेटर प्रो सरबोजीत गोस्वामी एवम प्रो श्रेया चक्रवर्ती ने किया।