टीम पीएसएफ ने स्वर्गीय दिलीप कुमार भट्टाचार्य के प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर एवं आर के मिशन स्टुडेंट्स होम में कराया भोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
एक वर्ष पूर्व शहर के जाने-माने व्यवसायी सह समाजसेवी रहे स्वर्गीय दिलीप कुमार भट्टाचार्य जी के प्रथम पुण्यतिथि पर, धर्मपत्नी समाजसेवी आल्पना भट्टाचार्य जी के सहयोग से,
टीम पीएसएफ ने पहले पुण्यतिथि के इस दिन को, जमशेदपुर ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर, तो आर के मिशन स्टुडेंट्स होम में भोजन कराकर समर्पित करते हुए उन्हें मानव कल्याणकारी कार्य के जरिए अर्पण किया भावभीनी श्रद्धांजलि.
प्रातः बेला जमशेदपुर ब्लड सेंटर में स्वर्गीय दिलीप बाबू जी के तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ हुआ. एवं आर के मिशन स्टुडेंट्स होम में, वहां रह रहे करीब 250 बच्चों को उत्तम से उत्तम भोजन कराया