रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित की गई टीचिंग लर्निंग मॉडल की प्रदर्शनी
भावी शिक्षकों में रचनात्मकता और क्रियाशीलता को बढ़ावा देने के लिए आज रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में टीचिंग लर्निंग मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई । इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कॉलेज के चेयरमैन श्री राम बचन जी और डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । सभी विद्यार्थियों ने अपने अपने विषय से संबंधित मॉडल और प्रोजेक्ट बना कर प्रस्तुत किया।
इस प्रदर्शनी में सत्र 2021– 23 के छात्र – छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रदर्शनी में बने मॉडल और प्रोजेक्ट को देखने के लिए गीतिलता हाई स्कूल के भी शिक्षक गण और छात्रों को आमंत्रित किया गया था । वहां के प्रिंसिपल नीलमोहन ब्रंजपुरान ने भी भावी शिक्षकों के द्वारा बनाए गए मॉडल की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
विद्यार्थियों ने हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी डैम, पाषाण युग , मानव नेत्र, औद्योगिकीकरण में चीनी ,कारखाना, संसद भवन, माइक्रोस्कोप , ग्रामश्री, दो बैलों की कथा, संज्ञा, काल , कार्बन एटम, अव्यय, द रोड नॉट टेकेन, आधुनिक विश्व में चरवाहे, राष्ट्रीय प्रतीक
इत्यादि विषयों पर मॉडल बनाया ।
इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में कॉलेज के सभी व्याख्यातागणों का सहयोग और योगदान रहा। सभी विद्यार्थियों को इस प्रदर्शनी में प्रेरित करने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर भूपेश चंद्र यादव, डॉक्टर दिनेश कुमार, डॉ सतीश चंद्र ,व्याख्याता रश्मि लुगून , व्याख्याता अमृता सुरेन, व्याख्याता जयश्री पंडा,
व्याख्याता सुमनलता, व्याख्याता बबीता कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू गागराई, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर ऐश्वर्या कर्मकार, असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी, प्रकाश सिंह, राधे इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
कॉलेज के सचिव गौरव कुमार बचन ने भी इस प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनायें प्रेषित की ।