शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालय में काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज कराया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर:अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पहलगाम हत्याकांड के विरोध में पूर्वी सिंहभूम जिले के हजारों शिक्षकों ने आज अपने अपने विद्यालय में काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज कराया तथा दिवंगत आत्माओं के शांति एवं घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।*
ज्ञात हो कि मानवता के दुश्मन एवं देश की एकता और अखंडता को चुनौती देनेवाले आतंकवादियों द्वारा लम्बे अरसे के बाद एक बार पुनः दिनांक 22/04/2025 को पहलगाम में आतंकी हमला को अंजाम दिया गया और हमारे 28 भारतीय वीर सपूतों की नृशंस हत्या कर दी गई । इस जघन्य और कायरतापूर्ण आतंकी कार्रवाई से तमाम देशवासी स्तब्ध एवं मर्माहत हैं।
शिक्षक संघ के आह्वान पर आज प्रतिकार एवं विरोध-स्वरुप अपने-अपने कार्य-स्थल (विद्यालय एवं TNA स्थल) पर काली पट्टी बाँधकर विभागीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए विरोध प्रकट किया गया साथ ही आतंकी हमले में मारे गए भारत-माता के वीर सपूतों के सम्मान तथा उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं घायलों के लिए शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ की कामना की।
शिक्षक प्रतिनिधि श्री सुनील कुमार, श्री शिव शंकर पोलाई, श्री सरोज कुमार लेंका, श्री संजय कुमार केसरी, श्री संजय कुमार, श्री अनिल प्रसाद, श्री माधिया सोरेन, श्री राजकुमार रोशन, श्री रंजित घोष, श्री आशुतोष कुमार, श्री अजम्बर सिंह सरदार, श्रीमती बूटा अर्चना, श्री अरुण कुमार ठाकुर, श्री अरुण झा, श्री बासेत मार्डी, श्री मधुसूदन, श्री राजेश कुमार मिश्रा श्री गोपीनाथ हांसदा, श्री अशोक शीट, श्री मनोरंजन चटर्जी, श्री तापस बेरा, श्री सुधांशु शेखर बेरा, श्री दीपांकर महापात्रा आदि ने आतंकियों द्वारा निहत्थे लोगों पर की गई इस बर्बरतापूर्ण एवं अमानवीय कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से दोषियों सहित इस साजिश में शामिल सभी लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की ताकि भारत के विरुद्ध ऐसी घटना करने का दुस्साहस फिर कोई नहीं कर सके।