बर्मा माइंस बीपीएम विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
आज बर्मा माइंस बीपीएम में बच्चों ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस और कई बच्चियों ने गाने में डांस किया और उसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्य ने बच्चों को कहा कि आगे चलकर आप सभी को अच्छा लोग बना है और आपको आगे चलकर कुछ ना कुछ बनाना है। और उसके बाद प्रधानाचार्य को अपना बचपन भी याद आने लगा और उसके बाद स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि पढ़ लिखकर सभी को अच्छा आदमी बनना है।
और उसके बाद बच्चों ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। बहुत अच्छा बच्चों ने डेकोरेशन वगैरा बहुत अच्छा किया था और कुछ बच्चों ने मिलकर टीचर डे के ऊपर एक गाना भी गया। उसके बाद सब बच्चों ने मिलकर एक गाने में डांस भी किया
जिसमें सभी को बहुत अच्छा लगा। काफी अच्छा कार्यक्रम हुआ मौके पर उपस्थित स्कूल की प्रधानाचार्य रंजीता गांधी , करनदीप सिंह ,वेरोनिका,केटी, सुदीप्ति, सुभाशीष, आशुतोष, नायक , रवि ,मोना, जितेंद्र ,अर्चना और आदि अन्य मौके पर मौजूद थे।