राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। 26 फरवरी की रात अज्ञात चोरों द्वारा सुकलाल मुर्मू के टाटा सुमो वाहन को चोरी करने की घटना सामने आई थी। यह वाहन उनके घर से कुछ दूरी पर खड़ा था, जिसे चोरों ने रात के अंधेरे में गायब कर दिया। इस मामले में सुंदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देश पर थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, शौकत अली (उम्र 28 वर्ष) – निवासी इस्लाम नगर, चाँदनी चौक, सरायकेला, मो. अकबर उर्फ छोटू – निवासी आजादनगर, जमशेदपुर
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने चोरी की साजिश का पूरा भंडाफोड़ कर दिया। उन्होंने बताया कि इस अपराध में उनके साथ एक तीसरा साथी रियाज खान भी शामिल था, जो इस समय फरार है और उसका मोबाइल फोन बंद है।
तीनों ने मिलकर टाटा सुमो गोल्ड (पंजीयन संड- WB34N 5566) को चोरी किया था और इसे लेकर कपाली, गौसनगर के तिलंगी तालाब के पास झाड़ियों में छिपा दिया था। उनकी योजना थी कि जब मौका मिलेगा, तो इसे बेचकर तीनों आपस में रकम बाँट लेंगे।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर सुंदरनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम बताई गई जगह कपाली के गौसनगर, तिलंगी तालाब के पास पहुँची और वहाँ से चोरी की गई टाटा सुमो को बरामद कर लिया। बरामद वाहन को विधिवत जप्त कर लिया गया और सुरक्षा की दृष्टि से सुंदरनगर थाना में रखा गया है
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। साथ ही, पुलिस को यह भी पता चला है कि इनका आपराधिक इतिहास पहले भी रहा है। तीसरा अभियुक्त रियाज खान फिलहाल फरार है, लेकिन पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार करने की संभावना जता रही है।