टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल जेडीसी ने CSR के तहत सेवा के मनोभाबना के साथ पहुंचा स्कूल ऑफ होप।
टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल जेडीसी की टीम ने बुधवार को अपने जेडीसी के साथियों के साथ स्कूल ऑफ होप के बच्चों के साथ खुशियां बांटी। इस दौरान कोल्ड रोलिंग मिल जेडीसी के टीम में हेड कैसी झा,अनुराग कलाकरी, जितेंद्र कुमार, अर्ग देव, सुभाष कुमार एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज,जेडीसी वाइस चेयरमैन
अश्विनी मथान,जेडीसी के सचिव प्रशस्ति श्रेया,यूनियन प्रतिनिधि अशोक गुप्ता,सरोज पांडे,संदीप बेहरा,सूरज कुमार सभी ने मिलकर स्कूल के बच्चों के साथ केक काटकर,उनको खिलाने के साथ मिठाई के पैकेट्स का वितरण किया गया।
साथ में स्कूल को जे डी शी द्वारा 25 कुर्सी और 02 स्टैंड फैन का दान किया गया,जिसके द्वारा स्कूलों में आए हुए बच्चों का अभिभावक को बैठ ने का सुविधा मिल सके।
इस कार्यक्रम में टाटा स्टील के समिति के अधिकारी कृपाल सिंह , टाटा फाउंडेशन के अधिकारी गण उपस्थित थे।