टाटा स्टील ग्रोथ शॉप जेडीसी द्वारा एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित, कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर लिया गया हिस्सा।
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया स्थित टाटा स्टील ग्रोथ शॉप टीजीएस जेडीसी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें टाटा स्टील ग्रोथ शॉप के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गम्हरिया टीजीएस कॉलोनी अंतर्गत ईडीआईसी में वॉलिंटियरिंग के तहत एक दिवसीय रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जीएम शरद शर्मा, टिस्को कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे,
महासचिव शिव लखन सिंह मौजूद थे। इस मौके पर अतिथियों ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर रक्तदान करने पहुंचे कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। मौके पर मौजूद टाटा स्टील ग्रोथ शॉप के जीएम शरद शर्मा ने कहा कि वॉलिंटियरिंग के तहत सामाजिक दायित्व के उद्देश्य से प्रतिवर्ष यहां रक्तदान शिविर आयोजित होता है। इसमें अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों का विशेष योगदान रहता है। वॉलिंटियरिंग के तहत लगातार सामाजिक उत्थान के कार्य किया जा रहे हैं।
टिस्को कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान करना चाहिए। ऐसा करने से जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्त की कभी कमी नहीं होगी।
टाटा स्टील परिवार सामाजिक कार्यों में में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। रक्तदान शिविर में जमशेदपुर ब्लड बैंक जीएम संजय चौधरी, कंपनी के अधिकारी ब्रजेश, अमित राय, एसएन सिंह समेत टिस्को कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।