टाटा संस् के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन जमशेदपुर पहुँचे जुबली पार्क में किये गए विद्दुत सज्जा का किया उद्घाटन किया दी संस्थापक को श्रद्धांजलि
जमशेदपुर शहर के जनक टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नसरवाना जी टाटा के जयंती को पूरा जमशेदपुर शहर इस वर्ष भी मना रहा है , इस मौके पर टाटा संस् के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन जमशेदपुर पहुँचे जहां उन्होंने शहर में और जुबली पार्क में किये गए विद्दुत सज्जा का उद्घाटन किया साथ ही संस्थापक को श्रद्धांजलि दी ।
वैसे कोरोना के मद्देनज़े इस बार जुबली पार्क को नही खोला जाएगा , जिसके बजाए शहर भर के तमाम दार्शनिक स्थल और गोलचक्करों को विद्दुत सज्जा से पाट दिया गया है , बुधवार को टाटा संस् के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन समेत टाटा स्टील के तमाम वरीय पदाधिकारियों ने जुबली पार्क स्थित संस्थापक जे.एन. टाटा के प्रतिमा स्थल पर पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी , वहीं विद्दुत सज्जा का उद्घाटन भी किया , पूरे शहर में दो मार्च से लेकर चार मार्च तक विद्दुत सज्जा लोगों को देखने को मिलेगी , वैसे कल यानी तीन मार्च संस्थापक जे.एन. टाटा के जयंती के मौके पर भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।