टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन: अध्यक्ष व महामंत्री का विभिन्न डिवीजनों में हुआ स्वागत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव मनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के सम्मान में फ्रंट एवं रियर एक्सल डिवीजन तथा कॉमन सर्विसेज डिपार्टमेंट में स्वागत समारोह आयोजित की गई। इस दौरान महामंत्री आरके सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
सर्वप्रथम सुबह 9 बजे रियर एक्सल लाइन में स्वागत कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद व महामंत्री आरके सिंह , जीएम एके दास , यूनियन के पदाधिकारी, कमेटी मेंबर तथा आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्यों के साथ भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे ।
स्वागत कार्यक्रम के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष एवं महामंत्री को अंगवस्त्र, फूलों का गुलदस्ता भेंटकर कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक उपाध्याय ने किया।
बाद में सुबह 10. बजे फ्रंट एक्सल लाइन में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह का स्वागत किया गया। जबकि दिन के 11 बजे रोज हाऊस के सभागार में कॉमन सर्विसेज डिपार्टमेंट के द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित की गई। इसमें नव मनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, डिवीजनल हेड जीजी मंडल, आंचल मौजूद थीं। यहां अंगवस्त्र, गुलदस्ता तथा स्मृति चिन्ह देकर अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद तथा महामंत्री आरके सिंह का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। महामंत्री आरके सिंह ने सेफ्टी, क्वालिटी, सेवा निधि का लाभ तथा एमओपी आदि पर चर्चा किये । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ग्रेड होना है इसके हम एकजुट होकर रहें। अपने अच्छे सुझावों को यूनियन के साथ साझा करें ताकि हम उन सुझावों को अपनाकर मजदूर हित में बेहतर कुछ कर सकें। वहीं अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि हम जब काम करेंगे तब बोलेंगे। हम काम में विश्वास रखते हैं। उन्होंने महामंत्री के विचारों का समर्थन किया तथा आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में अखिलेश कुमार ने अपनी प्रेरणादायक कविता ” सदा आगे रहेंगे हम , अपने लक्ष्य की दिशा में हम … । नामक कविता सुनाकर लोगों की तालियां बटोरी । कार्यक्रम का संचालन अमन गुप्ता व पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से किया।