टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन उपचुनाव: फाउंड्री डिवीजन की एक सीट के लिए पांच उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के फाउंड्री डिवीजन में रिक्त हुए एक कमेटी सदस्य की सीट को भरने के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया जारी है। इस उपचुनाव के तहत गुरुवार को कुल पांच उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई और पांचों को वैध घोषित किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों ने पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी की। नामांकन पत्रों की जांच यूनियन की चुनाव समिति द्वारा की गई, जिसमें किसी भी तरह की त्रुटि नहीं पाई गई।
अब चुनावी प्रक्रिया के अगले चरण में 25 अप्रैल, शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। यदि किसी उम्मीदवार द्वारा नाम वापस नहीं लिया जाता है, तो सभी पांचों प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहेंगे और आगे की प्रक्रिया के अनुसार मतदान होगा।
इस उपचुनाव को लेकर कर्मचारियों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि यह सीट फाउंड्री डिवीजन में श्रमिक प्रतिनिधित्व के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जाती है। यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए पूरी सक्रियता से जुटे हैं।
गौरतलब है कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन लंबे समय से कर्मचारियों के हितों की रक्षा और अधिकारों की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभा रही है। ऐसे में इस उपचुनाव के नतीजे से यूनियन की आगामी रणनीति और श्रमिकों के प्रतिनिधित्व में भी फर्क पड़ सकता है।