कैंसर पीड़ित और उनके परिवार के लिए टाटा कैंसर हॉस्पिटल मुंबई
में आनंद भोज आरंभ
कैंसर पीड़ित परिवार और उनके देख भाल करने वालो को मिलेगा भोजन
अब तक 4 लाख लोगो को भोजन कराया जा चुका है
पारस नाथ मिश्र ने अपने हाथो से भोजन वितरित कर आनंद भोज की शुरआत की
अब तक 381 आयोजन आनंद भोज के आयोजित
*टाटानगर रेलवे स्टेशन , पटना , नेपाल के राम मंदिर के बाद टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में आनंद भोज का होगा आयोजन
सुभाष युवा मंच द्वारा आयोजित आनंद भोज का आयोजन टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल मुंबई में आरंभ हो गया है ।
सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष और समाजसेवी श्री पारस नाथ मिश्र के नेतृत्व में अब आनंद भोज का निरंतर आयोजन अब कैंसर हॉस्पिटल के समीप कैंसर मरीज और उनके परिजनों को निशुल्क स्वादिष्ट भोजन आनंद भोज के माध्यम से दिया जाएगा ।
आनंद भोज के संस्थापक और राज्य पर्यवेक्षण बोर्ड के सदस्य पारस नाथ मिश्र ने शनिवार को कैंसर हॉस्पिटल के समीप अपने हाथो से कैंसर पीड़ित के परिजन और उनके देखभाल करने वालो को भोजन का पैकेट वितरित किया ।
श्री पारस नाथ मिश्र ने कहा की आर्थिक अभाव के कारण सैकड़ों कैंसर पीड़ित के परिवार के सदस्य हॉस्पिटल के बाहर सड़क पर सोते है , उनके लिए आनंद भोज अब निरंतर आयोजित किए जाएंगे ।
पारस ने कहा की बिहार ,झारखंड , यू पी और पश्चिम बंगाल के बहुत मरीज मुंबई में इलाज के लिए आते है और उनके साथ दो से तीन लोग परिवार के होते है , जो पैसे के अभाव में सड़क पर सोने को मजबूर होते है , उनके सेवा के लिए आनंद भोज का आयोजन यहां किया जाएगा ।
पारस नाथ मिश्र ने कहा की झारखंड के कुछ युवा जो मुंबई में रहते है स्वमसेवक के तौर पर इस सेवा में जुड़ रहे है और आगे जुड़ने के लिए पारस नाथ मिश्र से इच्छा व्यक्त किए है ।
पारस नाथ मिश्र ने कहा की आनंद भोज के अब तक 381 आयोजन किए गए है , जिसमे लगभग 4 लाख लोगो को स्वादिष्ट भोजन कराया जा चुका है ।
आनंद भोज टाटा नगर रेलवे स्टेशन , रांची , पटना , नेपाल के राम मंदिर में आयोजित किए जाते है और अब मुंबई में भी शुरुआत हो चुकी है ।
पारस नाथ मिश्र के साथ चंद्रेश यादव श्रीनिवास राव आनंद भोज कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
आनंद भोज के आयोजन में सैकड़ों कैंसर पीड़ित के परिजन और देखभाल करने वालो को भोजन मिला ।