टाटा ब्लूस्कोप स्टील ईम्पलाइज यूनियन ने अपने कर्मचारियों को बोनस से पहले परफॉर्मेंस मैनेजमेंट स्कीम का दिया तोहफा
टाटा ब्लूस्कोप स्टील ईम्पलाइज यूनियन ने अपने कर्मचारियों को बोनस से पहले परफॉर्मेंस मैनेजमेंट स्कीम का तोहफा दिया। टाटा ब्लू स्कोप एम्पलाइज यूनियन और टाटा ब्लू स्कोप मैनेजमेंट के बीच बहुत वर्षों से लंबित परफॉर्मेंस मैनेजमेंट सिस्टम का समझौता हुआ
जिसमें मैनेजमेंट की तरफ से टाटा ब्लूस्कोप स्टील के एमडी श्री अनूप त्रिवेदी , सीएचआरओ नीना बहादुर,प्लांट हेड इंद्रनील विश्वास, ए जीम एचआर राजेश त्रिपाठी, श्री नवल प्रसाद, द्वितीमान हजरा,रिचा पांडे, डीजीएम फाइनेंस पीयूष कुमार उपस्थित थे।
यूनियन के तरफ से टाटा ब्लूस्कोप यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेशश्वर पांडे कार्यकारी अध्यक्ष विजय खा, जनरल सेक्रेटरी संजय कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट अभिषेक श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट हुसैन कादरी, पवन सिंह, कोषाध्यक्ष रवि उपाध्याय, प्रवीण राय आदित्य राज, देव मिदया,संतोष साहू, संजीव कुमार,कृष्ण यादव,प्रियंका कुमारी उपस्थित थे।
इस समझौते के तहत कर्मचारियों को क्वार्टरली 5600 तक का लाभ होगा। प्रोडक्शन, क्वालिटी, सेफ्टी, और पर्सनल परफॉर्मेंस के आधार पर दिया जाएगा। यह समझौता अप्रैल 2024 से एप्लीकेबल होगा और इसकी राशि इस महीने की सैलरी में भेज दी जाएगी।