लक्ष्य सेवा. संकल्प सेवा.उद्देश्य सेवा..पवन
आत्म निर्भरता के लिए महिला को दिया सिलाई मशीन..
श्याम भक्त मंडल ने किया कम्बल का वितरण..
जमशेदपुर..21 दिसम्बर.. स्व पवन चौधरी की स्मृति में भक्त मंडल ने सैकडो लोगो को कम्बल का वितरण किया। हरिजन स्कूल मैदान भालूबासा में आयोजित कार्यक्रम में समाज के जरूरतमंदों/ गरीब /असहाय लोगो को मिशन मानवता के तहत कड़ाके की ठंड में बचाव हेतू राहत देने का कार्य किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंडल के 1996 में संस्थापक रहे पवन चौधरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया। इस अवसर पर मारवाडी समाज के प्रबुद्ध लोगो को स्वागत मंडल द्वारा किया गया। मंडल के संयोजक पवन अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हूए भक्त मंडल द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए कहा अपने स्थापना काल से ही बाबा श्याम की गुणगान के साथ पीड़ित मानवता की सेवा को आत्मसात करते हुए निरंतर समाज की सेवा कर रही है। पवन ने बताया सीमित साधनों का उपयोग करते हुए से सामाजिक कार्यो के माध्यम से भक्त मंडल ने अपनी पहचान बनाई है। जब पूरी दुनिया कोरोना से पर प्रभावित थी उस विकट समय में हज़ारो लोगो को ऑक्ससीन सिलेंडर की सेवा उपलब्ध करा अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया। मारवाडी समाज का इतिहास रहा है अपनी कमाई का एक हिस्सा समाज की सेवा में दान स्वरूप खर्च करती है। हमारे कण कण में विद्यमान उसी परम्परा को समाज आगे बढ़ा रही है। जमशेदपुर में अनेकों संस्थाओ के माध्यम से सेवा कार्यो को आगे बढ़ा रही है। पवन ने कहा मारवाडी समाज सिर्फ ब्यापार ही नही बल्कि सेवा कार्यो को भी समपर्ण भाव से करती है आज हमारे समाज के बच्चे अन्य छेत्रो में भी काफी आगे आ कर सेवा कर रहे है। आज बदलते परिदृश्य में समाज के युवा प्रसासनिक, चिकित्सा,राजनीति,स्टाटअप इंडिया,C A, C S, शिविल सेवा के माध्यम से राष्ट की सेवा कर रहे है। यह समाज और राष्ट्र के लिए शुभ संकेत है। प्रमोद भालोटिया साकची के सहयोग से सिलाई मशीन उपलब्ध कराया।
इस अवसर पर मारवाडी समेलन के प्रांत के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश रिंगसिया,प्रान्त के पूर्व अध्यक्ष निर्मल काबरा,अरूण बाकरेवाल,संतोष अग्रवाल, मारवाडी समेलन के जिला अध्यक्ष अशोक मोदी ने भी अपने विचार ब्यक्त करते हुए पवन चौधरी के कार्यो को नमन करते हुए भक्त मंडल के इतिहास से लेकर वर्तमान तक के कार्यो की प्रसंसा की। कार्यकम का संचालन सुरेश शर्मा,स्वागत मंडल के अध्यक्ष मुरारी अग्रवाल जबकि धन्यवाद सचिव बजरंग केवलका ने किया। कम्बल प्राप्त करने वालो में बाबुडीह, लालभटा, नंद नगर,कान्हूभट्टा,कल्याणनगर,निर्मलनगर, छाया नगर,चंडी नगर,किशोरी नगर,उरांव बस्ती,बागुनहातु,बिरसनागर के काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी),दीपक पारीख, सांवरमल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल( चेन्नई),महावीर अग्रवाल(मानगो),बलराम अग्रवाल(सोनारी),सत्यनारायण अग्रवाल, संतोष अग्रवाल (कदमा) महावीर मोदी,सुरेश कांवटिया (साकची) शामिल हुए।
भक्त मंडल की ओर से राजेश नरेडी, नितिन चौधरी, राजू खंडेलवाल, अरुण अग्रवाल, प्रमोद जलुका,बसन्त अग्रवाल, बिमल अग्रवाल, मालीराम अग्रवाल, मनोज खेमका,राजेश डंगबाजिया, हैप्पी अग्रवाल, हरि राव,शंकर अग्रवाल,जगदीश मुनका,पंकज अग्रवाल जबकि महिला शाखा की अध्यक्ष रिंकू अग्रवाल, सचिव उषा गुप्ता,नामित खंडेलवाल, गीता खंडेलवाल, रानी अग्रवाल बबिता अग्रवाल जबकि भाजपा की ओर से धनराज गुप्ता,मिथलेश शाव, सतनाम सिंह सॉते, संतोष कुमार,मिरनाल बनर्जी, कंचन दत्ता की भी सहभागिता मत्वपूर्ण थी।
लक्ष्य सेवा. संकल्प सेवा.उद्देश्य सेवा:पवन
Previous Articleबिहार में गठबंधन टूटने से बीजेपी को हुआ नुकसान, 2024 के लिए पार्टी ने तैयार किया खास प्लान
Next Article जमशेदपुर की सुर्खियां