झारखंड राज्य के जमशेदपुर शहर के मानगो गुरुद्वारा बस्ती निवासी सरदार दयाल सिंह के 28 वर्षीय बेटे तरनजीत सिंह उर्फ सैमी की हत्या फिलीपींस की राजधानी मनीला में आज रविवार को वहां के समय अनुसार दोपहर तकरीबन 12:00 बजे गोली मारकर अराजक तत्वों ने हत्या कर दी। उसका मामा सरदार कुलदीप सिंह जो सीतारामडेरा निवासी है वह उसे मनीलाअस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गई।
विडंबना है कि भारत के साथ सीधी हवाई सेवा नहीं है और उस का पार्थिव शरीर भारत झारखंड में नहीं लाया जा सकता है।
परंतु भारत सरकार का केंद्रीय विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्री और फिलीपींस के राजदूत यदि चाहेंगे तो बुजुर्ग माता-पिता को उसका पार्थिव देव का दर्शन हो सकता है।
तरन जीत सिंह झारखंड सिख विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एवं जनता दल यू के पूर्व जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू का भगिना है। वहां मनीला में उसने अपना रेस्टोरेंट खोल रखा था। ग्राहक बन कर दो युवक आए और उन्होंने आइसक्रीम देखने का उपक्रम किया और पिस्तौल निकाली। स्थिति भांपकर तरनप्रीत वहां से भागा, परंतु हत्यारे दौड़ कर उसके पीछे गए सर से सटाकर दो गोली और सीने से सटाकर दो गोली मार दी।
मैं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी एवं विदेश मंत्री से अपील करता हूं कि इस पीड़ित परिवार को वहां के कानून के अनुसार न्याय मिले।
मैं झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से भी अपील करता हूं कि वे अपने स्तर से भारत सरकार से संपर्क कर पार्थिव देह को जमशेदपुर लाने में पीड़ित परिवार को सहयोग करें।
मैं आप सभी से अपील करता हूं कि से ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड करें ताकि मामला केंद्रीय विदेश मंत्री मंत्रालय एवं झारखंड सरकार के संज्ञान में आ कर उचित कार्रवाई हो सके।