वीरपुर, बेगुसराय:वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के डीह पर पंचायत के वार्ड संख्या 9 में मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण योजना हर घर नल का जल जो पी एच डी विभाग के संचालित किया जा रहा उससे इतनी गन्दा पानी सप्लाई की जा रही है कि मवेशी भी नहीं पी सकता है उस पानी को डीहपर पंचायत के वार्ड संख्या 9 के लोगों को पीने के सप्लाई की जा रही है। अब इस पर सवाल उठाना तो लाजमी है कि इतनी भीषण प्रचंड गर्मी में लोग पानी पीने के लिए आखिर जाएं तो जाएं कहां। अगर जीवन बचाना है तो पानी पीना ही परेगा और इस पानी को पियेंगे तो कई गंभीर बीमारी का शिकार भी होना परेगा। लेकिन इस पर कोई पदाधिकारी को ध्यान तक नहीं है जिसकी जानकारी देते हुए वीरपुर प्रखंड के वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष राम रतन शर्मा ने बताया कि जब से नल जल योजना चालू हुआ है तब से अब तक कभी भी टैंक का साफ सफाई नहीं किया गया है उन्होने बताया कि वार्ड सदस्य कई बार मुखिया जी से मिलकर अधिकारी को इस ओर ध्यान आकृष्ट कराने को कहा लेकीन सुनता कौन है सब अपने अपने जुगार में लगा हुआ है। जनता ठहरा बेचारे कहे किसको। अब देखना ये है कि इस वार्ड के लोगों को कब तक शुद्ध पानी मिलता है।