मोहर्रम में नहीं निकलेगा ताजिया और नहीं बजेगा डीजे
प्रशासन की रहेगी नजर अखाड़े वालों पे
जनसमस्याओं को लेकर भाकपा का प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन
आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक (बेगूसराय)
थाना परिसर में थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आगामी 20 अगस्त को मनाये जाने वाले मुहर्रम पर्व को ले चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुये बीडीओ शत्रुघ्न रजक ने कहा कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के तहत पिछले वर्ष की तरह इस बार भी ना ताजिया बनाना है और ना ही अखाड़े या जूलुस निकालना है। कहा कि डीजे और लाउडस्पीकर का प्रयोग भी प्रतिबंधित है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि सभी लोग मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाएये और कोरोना गाइडलाइंस का पूर्णतः पालन करें।उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कारवाई की जायेगी। इस बाबत बैठक में मौजूद अखाड़ों के अध्यक्ष को नियमों का पालन करने के लिये सख्त हिदायत दी गयी है। वही सीओ ममता कुमारी ने कहा कि अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए करोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करें, बैठक को सीपीआई अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर, राजद नेता रविनंदन सिंह, मुखिया राजीव पासवान, मो सलामत, जदयू नेता अशर्फी राम, अहमद हुसैन, नसीम अख्तर, अरमान कुरैशी आदि ने संबोधित किया।
जनसमस्याओं को लेकर भाकपा का प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन
आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक (बेगूसराय)
प्रखंड कार्यालय परिसर में जनसमस्याओ को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने प्रर्दशन किया.जिसकी अध्यक्षता बिन्देश्वरी महतों ने किया।कार्यकर्ताओं ने समसा चौराहे पर एकत्रित होकर झंडा बैनर के साथ रैली निकालते हुए प्रखंड कार्यालय के लिए मार्च किया।प्रखंड कार्यालय पहुंच कर धंटो भर सरकार विरोधी नारे लगाते रहे।उसके बाद सभा की कार्रवाई शुरू किया गया.सभा को अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर,राज्य परिषद सदस्य सत्यनारायण महतो ने संबोधित करते हुए डीजल पेट्रोल दाम धटाने,वर्षा से क्षति फसल का मुआवजा दिये जाने,प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लो को जल जमाव से मुक्त करवाने पर विशेष बल दिया.कार्यकर्ताओं की मुख्य मांग मंसूरचक में डिग्री कालेज की स्थापना करवाने,बीड़ी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिये जाने,कन्या विवाह योजना के लंबित आवेदन के आलोक में पैसे का शीघ्र भूगतान करने सहित अन्य 23 सूत्री मांग शामिल हैं।कार्यक्रम को रामनरेश महतों,रमेशचन्द्र पासवान,शिवचन्द्र महतों,मुखिया निरंजन कुमार ईश्वर,प्रमोद कुमार महतों अन्य ने संबोधित किया।कार्यक्रम समापन के बाद पांच सदस्यय प्रतिनिधि मंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुघ्न रजक से मिलकर 23 सूत्री मांग पत्र सौपते हुए शीघ्र निदान करवाने की बात कही।