टाइगर मोबाइल के जवानों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसपी से मिलेगा तैलिक साहू महासभा
जमशेदपुर। मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत टैंक रोड के रहने वाले देवेंद्र साहू (जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं) की नशे में चूर टाइगर मोबाइल के दो जवानों द्धारा की गयी बुरी तरह पिटाई की कड़ी शब्दों में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने निंदा की हैं। शनिवार को जारी प्रेस विज्ञाप्ति में राकेश साहू ने कहा कि दोषी टाइगर मोबाइल के जवानों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सोमवार को तैलिक साहू महासभा एसपी से मिलेगा। कार्रवाई नहीं होने पर तैलिक साहू महासभा आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
जवानों द्धारा देवेंद्र की गयी पिटाई की घटना शुक्रवार की 11.18 बजे की हैं। देवेंद्र की मां भी दूसरे के घर में काम करती है। अंतिम डिलीवरी देकर अपने घर वापस टैंक रोड जा रहे देवेंद्र ने मानगो राजस्थान भवन के पास टाइगर मोबाइल को ओवरटेक किया। पीछे से नशे में चूर टाइगर मोबाइल के दो जवानों द्धारा देवेंद्र को ओवरटेक करके रोका औरएक अपराधी की तरह उसकी बुरी तरह पिटाई की, भद्दी भद्दी गालियां दी, पॉकेट में रखे रुपए भी निकाल लिया। देवेंद्र की मोबाइल और हेलमेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
टाइगर मोबाइल के जवानों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसपी से मिलेगा तैलिक साहू महासभा
Previous Article13 जुलाई को समुदाय संचालित प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन को लेकर कुंडहित जेएसएलपीएस कार्यालय में हुई बैठक
Next Article उदय शंकर प्रसाद बने कार्यकारी जिला अध्यक्ष