तैलिक साहू महासभा ने की छठ व्रतधारियो की सेवा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में साकची स्वर्णरेखा नदी घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में व्रतधारियो के लिये लगाये गये सेवा शिविर का उद्घाटन जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संध्या बेला में छठ वतधारियो के बीच अगरबत्ती, रुई, सिंदूर, धी, माचिस, कपूर ,आम का दातुन समेत अन्य पूजा सामग्री वितरण किया गया। दूसरेे दिन मंगलवार की सुबह अर्ध्य के समय पूजा सामग्री सहित छठ व्रत धारी के लिए चाय, बिस्कुट, खीर का वितरण किया गया। दोनों दिन शिविर में मुख्य रूप से महामंत्री पप्पू साहू, बागबेड़ा थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता, जिला सचिव अशोक साहू, चंद्रिका प्रसाद, आलोक, गौतम साव, श्री राम साहू, सागर साव, गोलू साहू, प्रवीण साहू आदि मौजूद थे।


