सत्यानंद योग केंद्र जमशेदपुर दारा विश्व विकास स्कूल मीरूडीह, गम्हरिया के स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर वितरण किया गया
रविवार दिनांक 18 दिसंबर को सत्यानंद योग केद्र जमशेदपुर के द्वारा गम्हरिया मीरूडीही ग्राम में स्थित विश्व विकास स्कूल के बच्चों के बीच स्वेटर वितरण क्या गया,
इस कार्यक्रम में सत्यानंद योग केंद्र के अध्यक्ष श्री के के झा जी ने कहां की यह हमारे सत्यानंद योग केन्द्र की सौभाग्य है की हम लोगों को इन गरीब बच्चों के बीच स्वेटर वितरण का सेवा का अवसर मिला ,उन्होंने कहा कि स्वामी सत्यानंद जी की तीन मुख उपदेश था प्रेम,
सेवा और दान, इस कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन में विश्व विकास स्कूल के प्रिंसिपल श्री लक्ष्मीपति महतो ने सत्यानंद योग केंद्र के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिए! इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सत्यानंद योग केंद्र के सचिव श्री मलय कुमार डे,
उपाध्यक्ष श्री लखन ठाकुर, कोषाध्यक्ष श्री रविंद्र प्रसाद,श्री मनोज झा, राज शर्मा, बीएनपी गुप्ता, प्रिंस अग्रवाल, शिवलाल महतो उपस्थित थे।