आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक (बेगूसराय)प्रखंड के मंसूरचक पंचायत के वार्ड संख्या 01 निवासी रामबिलास महतों का तीस वर्षीय पुत्र रामप्रवेश कुमार की मौत अचानक हो गया । परिजनों ने बताया कि रामप्रवेश कुमार समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय में एक निजी हाँस्पीटल में विगत चार वर्ष से कम्पाउंडर का काम करता था।और रात में भी वही रहता था।बुधवार की रात मित्रों के साथ खाना खा कर सोया तो फिर उठा नहीं सदा के लिए सो ही गया।
गुरूवार की सुबह अस्पताल के कर्मचारियों ने पूरे दल के साथ शव को उनके घर तक पहुंचाया ।रामप्रवेश शरीर में पैंट और टी शर्ट पहने हुए था।शव को गांव पहूंचते ही पूरे परिवार के साथ गांव में मातमी व सनाटा छा गया । माता-पिता,पत्नी का रोते-रोते बेहोशी की हालत बन जाता था।शिक्षक अमीत कुमार ने बताया कि चार दिन पूर्व एक प्रथम पुत्र जन्म लिया था जिसमें खुशी माहौल के साथ भोज भी किया था.आज वह गम में तब्दील हो चुका हैं.रामप्रवेश काफी ही मिलनसार था।