विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंडाधीन सभी प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय के पोषक क्षेत्र के वैसे बच्चे जिनका आयु छह से अट्ठारह वर्ष के मध्य है और वह किसी कारण वश शैक्षणिक कार्य से वंचित है,वह विद्यालय नहीं जाता है वैसे विद्यालय से बाहर के बच्चे का हाऊस होल्ड सर्वे सरकार द्वारा कराए जा रहे हैं। सर्वेयरों द्वारा सम्बद्ध बच्चे की सुची तैयार कर संबंधित विभाग की अक्टूबर माह के अंत तक सौंपना है ताकि उक्त बच्चा को भी सरकारी लाभ मिल सके। उक्त कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का उद्देश्य है। उक्त कार्य में विद्यालय के शिक्षकों को अपनी भागीदारी निभाते हुए देखा।